किसान महापंचायत में उमड़ी भीड़ से गदगद किसान,मोर्चा सरकार के खिलाफ भरी हुंकार-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-मुजफ्फरनगर-
डेस्क समाचार-
किसान महापंचायत में उमड़ी भीड़ से गदगद किसान मोर्चा, सरकार के खिलाफ भरी हुंकार-
मुजफ्फरनगरःभारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने जो वायदे किए वो पूरे नहीं किए. टिकैत ने कहा कि उन्होंने संकल्प किया है कि जबतक सरकार नहीं झुकेगी,किसान आंदोलन चलता रहेगा.उन्होंने कहा कि बैठक में पंच भी यही है मंच भी यही है.उन्होंने कहा कि कैमरा और कलम पर पहरा है.
राकेश टिकैत ने कहा कि ये दंगा करवाने वाले लोग हैं,अब किसान मोर्चा इन्हें आगे नहीं बढ़ने देगी.मुजफ्फरनगर में जिस मैदान पर किसान महापंचायत का आयोजन था,वो मैदान खचाखच भीड़ से भरा हुआ था.वहीं शहर की सड़कों पर भी लगातार किसानों की आवाजाही बनी रही.इस दौरान संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने एक के बाद एक मंच से सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए कहा कि सरकार को किसानों के मन की बात बात भी अब समझनी होगी.
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने अपना वादा नहीं निभाया. उन्होंने कहा कि किसानों को गन्ने का भुगतान तो समय से हो ही नहीं रहा. इस मौके पर यूपी की पूर्ववर्ती सरकारों का जिक्र करते हुए टिकैत ने कहा कि क्या यूपी में वर्तमान सरकार ही ज्यादा कमजोर है. जो वो गन्ने का एक भी रुपया नहीं बढ़ा पाया.
आपको बता दें कि देशभर से अलग अलग किसान संगठनों से जुड़े तमाम प्रमुख किसान नेता मंच पर मौजूद थे.टिकैत ने कहा कि उन्होंने सौगन्ध ली है कि जब तक सरकार इन तीन काले कानूनों पर पीछे नहीं हटेगी,तब तक वो अपने घर नहीं जाएंगे.उन्होंने कहा कि 9 महीने से अपने घर नहीं जाएंगे.
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-डेस्क-
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने सभी का आभार जताया. किसानों की इस महापंचायत में राकेश टिकैत ने कहा कि कैमरा ओर कलम पर भी पहरा सरकार लगा रही है.उन्होंने कहा कि सरकार को अब किसानों की ताकत को समझ लेना चाहिए,नहीं तो किसान अपने मन की बात सरकार को बताने को तैयार है.
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-डेस्क-