अपने नामांकन से पहले गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में हवन-पूजन किए सीएम योगी-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-यूपी-
गोरखपुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज-
अपने नामांकन से पहले गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में हवन पूजन किया।
योगी जी ने कहा कि”मैं आज गोरखपुर से विधानसभा चुनाव-2022 में सहभागिता हेतु नामांकन करूंगा”
नामांकन में मुख्यरूप से सामिल होने के लिए-
गोरखपुर-
गृह मंत्री अमित शाह पहले जन सभा को सम्बोधित करने के बाद जनसभा स्थल पहुचेंगे-
केंद्रीय गृह मंत्री अमितशाह,धर्मेन्द्र प्रधान,स्वतन्त्र देव,डॉ.संजय निषाद,आशीष पटेल,गोरखपुर सांसद रविकिशन मंचपर सामिल रहेंगें-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-यूपी-