यस.आर.एस.डी.पब्लिक स्कूल मुजुरी में मनाया गया धूमधाम से बाल दिवस-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-मुजुरी-महराजगंज-
रिपोर्ट-संजय गुप्ता-महराजगंज-
यस.आर.एस.डी.पब्लिक स्कूल मुजुरी महराजगंज में दिनांक 14/11/2022 दिन सोमवार को बाल दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय प्रांगण में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिलेबी दौड़,लंबी कूद,100 मीटर तथा 200मीटर बालक व बालिका वर्ग का रेस व कबड्डी का आयोजन किया गया तथा विजेता बच्चो को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अखिलेश कुमार सरोज जी ने बच्चों को बाल दिवस के विषय में बताते हुए कहा कि कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद का आयोजन होना चाहिए जिससे बच्चों का बौद्धिक एवं मानसिक विकास संभव है। हमें समय-समय पर बच्चों को खेल के प्रति जागरूक करते रहना चाहिए ।
इस अवसर पर मुख्य रुप से विद्यालय के प्रबंधक राम सिकील,अरविंद सरोज,श्रीमती किरन,शुभम सिंह,अनिल सिंह,
सुनील गुप्ता,राम सजन,कंचन,हर्षिता,संजू,साधना, करिश्मा,अनुराग,गंगाधर मिश्रा,सत्येंद्र,गीता आदि लोग उपस्थित रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-मुजुरी-महरजगंज