पूर्व प्रमुख के पिता गैंगस्टर के आरोपी की तकरीबन 100+करोड़ की संपत्ति कुर्क-
1 min readखोराबार ब्लॉक के पूर्व प्रमुख शैलेश यादव के पिता गैंगस्टर के आरोपी जवाहिर यादव की करीब 85 करोड़ रुपये की संपत्ति रविवार को कुर्क कर ली गई। कुल 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की सम्पत्ति कुर्की के लिए चिह्नित की गई है-
By PabliceRaftar india news Digital Desk,Gorakhpur-
Updated Date19th Dec 2022 at 7:43 AM
गैंगस्टर जवाहिर यादव पर कसा शिकंजा,100 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू–
डीएम ने जवाहिर यादव और उसके परिवार की 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था. इसके बाद रविवार को पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने गैंगस्टर की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू…
गैंगेस्टर जवाहिर यादव की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई के दौरान पुलिस-
Gorakhpur:खोराबार-गोरखपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी संपत्ति को कुर्क किया है.पुलिस ने खोराबार ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख शैलेश यादव के पिता जवाहिर यादव की संपत्ति कुर्क की है. जिलाधिकारी के आदेश पर 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति को चिह्नित कर रविवार से कुर्की की कार्रवाई शुरू की गई है.कल यानी रविवार को प्रशासन ने जवाहिर यादव का खोराबार के जंगल सिकरी स्थित कार्यालय को जब्त किया है.
दूसरों की जमीन हड़प कर बनाई अकूत संपत्ति-
जिलाधिकारी ने जवाहिर यादव और उसके परिवार की 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था. इसके बाद रविवार को पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने गैंगस्टर की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू की है. इस मामले में एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि आरोपी भू माफिया है और इसने दूसरों की जमीन को हड़प कर अकूत संपत्ति बनाई है.भू माफिया ने अपना एक ऑफिस भी खोल रखा है और हत्या मामले में भी नामजद है-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-खोराबार-