पड़रौना के सिटी माल में सम्पन्न हुआ ओपन माइक कार्यक्रम-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
रिपोर्ट-अमन जायसवाल-गोरखपुर-
गोरखपुर की पूर्व मेयर सत्या पांडेय की अध्यक्षता में पड़रौना के सिटी माल में सम्पन्न हुआ ओपन माइक कार्यक्रम-
युवाओं को उचित अवसर मिले तो वह चांद पर भी बना लेंगे अपना स्थान-डॉ० सत्या पांडेय-
कुशीनगर:-पड़रौना सिटी मॉल एवं काव्य कॉरिडोर के संयुक्त तत्वावधान पड़रौना सिटी मॉल के परिसर में ओपन माइक का कार्यक्रम देर रात तक चला कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गोरखपुर शहर की पूर्व मेयर डॉक्टर सत्या पांडेय ने कहा कि अगर युवाओं को अवसर मिले तो वह चांद पर भी अपना स्थान बना लेंगे।
मुख्य अतिथि के रूप में गोरखपुर शहर की वरिष्ठ समाजसेवी एवं एंटी करप्शन ब्यूरो ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रागिनी जायसवाल ने कहा कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती है विशिष्ट अतिथि के रूप में सैय्यद शादान ने संबोधित करते हुए कहा कि सिटी मॉल और काव्य कॉरिडोर की यह कोशिश प्रशंसा करने योग्य है जो युवाओं को अवसर प्रदान कर रही है साथ ही साथ परवेज उर्फ आर्यन बाबू, डीके पांडेय,तौसीफ अहमद आदि ने भी संबोधित किया कार्यक्रम के आयोजक विक्रम अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर सबसे बड़ा पिक्चर बाज अवार्ड से डॉ वैभव ज्योति श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। जिन्होंने सिटी मॉल में सभी फिल्में देखी हैं कार्यक्रम की संयोजिका भावना द्विवेदी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को अवसर प्रदान करना है कार्यक्रम का सफल संचालन इं.मिन्नत गोरखपुरी ने किया
इस अवसर पर गोरखपुर शहर के सुप्रसिद्ध शायर वसीम मजहर गोरखपुरी,मिन्नत गोरखपुरी,आशिया सिद्दीकी,भावना द्विवेदी ने विशेष प्रस्तुति दी साथ ही साथ लगभग 30 प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-