सीडीओ ने जल जीवन मिशन को सफल बनाने के लिए की समीक्षा बैठक-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
रिपोर्ट-अमन जायसवाल-गोरखपुर-
सीडीओ ने जल जीवन मिशन को सफल बनाने के लिए की समीक्षा बैठक-
गोरखपुर। विकास भवन सभागार में सीडीओ संजय कुमार मीना ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव में बन रहे ओवर टैंक सहित अन्य कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए जल जीवन मिशन हर घर कल योजना को सफल बनाने में अगर किसी प्रकार की कोताही किसी अधिकारी द्वारा बरती जाएगी तो उक्त अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी इसलिए सभी संबंधित अधिकारीगण अपने अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए दिए गए लक्ष्यों को प्राप्त करते हुए जल जीवन मिशन हर घर कल योजना को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दें जिससे हर ग्रामीण को शुद्ध जल मिल सके सीडीओ संजय मीना ने कहा कि हर घर तक जल पहुंचाने के लिए चलाई जा रही जल जीवन मिशन योजना बेहद महत्वपूर्ण है। पेयजल से वंचित गांवों के लिए नई योजनाएं बनाए जाने के साथ ही हर घर तक नल पहुंचाने का कार्य इस योजना के तहत किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अधिकारी योजना बनाने तक ही सीमित न रहें बल्कि हर घर में संयोजन जोड़ने पर भी ध्यान दें तभी योजना का उद्देश्य पूरा होगा सीडीओ संजय कुमार मीना ने संबंधित अधिकारियों को जो अपने दायित्वों का सही तरीके से निर्वहन ना करते हुए गलत रिपोर्ट प्रेषित किए थे उनके ऊपर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अगर भविष्य में इस तरह गैर जिम्मेदाराना रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए शासन को लिखा जाएगा इसलिए अपने अपने आदतों में संबंधित अधिकारी सुधार ले आए और दिए गए लक्ष्य को प्राप्त करते हुए जल जीवन मिशन को सफल बनाकर हर घर कल लगाकर शुद्ध जल पहुंचाने का कार्य करें जिससे हर घर शुद्ध जल पहुंच सके बैठक में जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-