
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-कैम्पियरगंज-गोरखपुर-
कैंम्पियरगंज से रिपोर्टर-राममणी चौरसिया
गोरखपुर-कैंम्पियरगंज रेलवे गेट क्रॉसिंग उत्तरी पर आए दिन रेलवे गेट क्रॉसिंग पर घंटों के जाम से हो जाते हैं परेशान राहगीर-
बताते चलें कि कैम्पियरगंज स्थित उत्तरी रेलवे गेट अंग्रेज के जमाने से बनाया हुआ है अभी तक इस गेट पर पुल निर्माण नहीं कराया गया जिससे आए दिन दो पहिया चार पहिया पैदल यात्री गेट बंद होने जाने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है.
कभी-कभी तो महिलाओं की डिलेवरी एवं बिमारी से ग्रसित मरीजों को लेकर जा रहे102,108एंबुलेंस भी फंस जाता हैं। क्षेत्र के समाजसेवियों ने केंद्र और प्रदेश सरकार से मांग किया है। कि जल्द से जल्द रेलवे उपरगामी पुल निर्माण कराकर जाम से दिक्कत से छुटकारा दिलवाने के लिए भारतीय किसान यूनियन के मण्डल महासचिव आशीष कुमार अग्रहरी ने कहा कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर इसकी शिकायत दर्ज कराउँगा और पुल बनाने की मांग करूंगा तत्काल में सड़क जाम न हो इसके लिए शासन प्रशासन को संज्ञान में लेना चाहिए जिससे जाम ना हो सके-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-कैम्पियरगंज-गोरखपुर-