दो बाईक के आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति कि हालत गंभीर-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
रिपोर्टर-अमन जयसवाल गोरखपुर-
दो बाइक सवारों में ज़ोरदार टक्कर,वाहन चालक की हालत गंभीर-
गोरखपुर:जनपद के गोरखनाथ थाना अंतर्गत बरगदवा स्थित स्प्रिंगर स्कूल के मोड़ पर एक गंभीर सड़क दुर्घटना हुई जिसमें,एक पल्सर (UP53.CS.0605)बाइक सवार और डिस्कवर (UP53.BH.6973)बाइक सवार आपस मे अत्यंत तीव्र गति से जा भिड़े। मौके पे वहाँ से गुज़र रहे ऋषभ भारद्वाज ने इसकी सूचना उत्तर प्रदेश पुलिस के 112 पे इसकी सूचना दी।
इसके उपरांत गोरखनाथ थाना 112 की टीम से PRV 3885 कांस्टेबल कृष्णा कुमार और होमगार्ड संदीप यादव ने घटना स्थल पर पहुँच कर देखा तो दोनों बाइक सवारों को काफी चोट आई थी,कृष्णा कुमार ने घायल बाइक सवारों की स्थिति देखते हुए तत्काल 104 पर कॉल कर के एम्बुलेंस को बुलाया,और मौके पर घायल डिस्कवर चालक को अस्पताल भेजा ताकि उनका सुचारू रूप से इलाज हो सके।
चुकी यह घटना मेंन रोड पर घटित हुई थी इस कारण एक्सीडेंट को देखने के लिए लोगो की काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी थी,जिस वजह से यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न हो रही थी।
कांस्टेबल कृष्णा कुमार और होमगार्ड संदीप यादव के काफी मसक्कत के बाद इस भीड़ को तीतर बितर किया गया और यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से किया गया तथा स्थानीय लोगो की सहायता से दोनों बाइक सवारों के परिजनों को इस घटना की सूचना से अवगत करवाया गया।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-