सपा के पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल ने की विधायक सोलंकी से जिला जेल में की मुलाकात-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-
रिपोर्ट-कृपा शंकर योगी-महराजगंज-
सपा नेता पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल ने की विधायक इरफान सोलंकी से जिला जेल में मुलाकात-
महराजगंज-जिला जेल में बंद कानपुर से समाजवादी पार्टी से चौथी बार के विधायक रहे इरफान सोलंकी से रविवार को समाजवादी सरकार में पूर्व मंत्री एवं सिसवा विधानसभा के प्रत्याशी रहे सपा नेता सुशील टिबड़ेवाल ने की मुलाकात। मुलाकात करने वालों में समाजवादी पार्टी महराजगंज के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश यादव और सिसवा विधानसभा के निर्वतमान अध्यक्ष विद्यासागर यादव उपस्थित रहे। विधायक इरफान सोलंकी से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल ने बताया कि पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव भी अगले सप्ताह महराजगंज जिला जेल में सपा विधायक इरफान सोलंकी से मिलने आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा विधायक इरफान सोलंकी से मुलाकात की गई। सुशील टिबड़ेवाल ने कहा कि सपा विधायक इरफान सोलंकी एवं उनके परिवार के साथ इस संघर्ष की घड़ी में हर एक समाजवादी कार्यकर्ता उनके साथ खड़ा है। कानपुर जिले के सीसामऊ विधानसभा से सपा विधायक इरफान सोलंकी को बीते 31 दिसंबर को कानपुर जिला जेल से महराजगंज जिला जेल में शिफ्ट किया गया था।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-