चिटफंड कंपनियों से आहत लोगों ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-
रिपोर्टर-कृपाशंकर योगी महराजगंज-
सहारा इंडिया तथा पीएसीएल जैसी संस्थाओं में महराजगंज जिले के लाखों निवेशकों के उनका धन वापस दिलाने हेतु सैकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी के नेता पशुपतिनाथ गुप्त के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर किया धरना प्रदर्शन।
महराजगंज-सर्द के इस कड़कड़ाती ठंड में सहारा इंडिया एवं पीएसीएल जैसी चिटफंड कंपनियों में सैकड़ों लोगों के पैसा फंसे होने के संदर्भ में आज सुबह जिला मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी के नेता पशुपतिनाथ गुप्त के द्वारा सैकड़ों की संख्या में लोगों ने किया जोरदार धरना प्रदर्शन। पत्रकारों से बातचीत के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता पशुपतिनाथ गुप्त ने बताया कि सहारा इंडिया,पीएसीएल,जीसीए, कैमुना,कल्प वर्ड जैसे आदि संस्थाओं में महराजगंज जिले के लाखों आम नागरिकों के वर्षों से धन जमा है जो कि वापस नहीं हो पा रहा है-
केंद्र सरकार की अनुमति से ही वर्षों पूर्व यह संस्थाएं खुले और अपने एजेंटों के माध्यम से आम नागरिकों जिनमें किसान मजदूर तथा छोटे दुकानदार भी शामिल है। चिटफंड कंपनियों द्वारा बेबस लोगों को अपने विभिन्न योजनाओं में धन जमा करने के लिए कहा जाता था और यह लोग उनके झांसे में आकर अपनी जमा पूंजी इन चिटफंड कंपनियों में लगा दिए। चिटफंड कंपनियों द्वारा लोगों को बताया जाता था कि राष्ट्रीय बैंकों की तुलना में कम समय में ही आपके पैसे को डबल कर दिया जाएगा। फल स्वरूप बड़ी संख्या में लोगों ने इन संस्थाओं में अपना धन जमा करने लगे। बातचीत के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता पशुपतिनाथ गुप्त ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा दिए गए लाइसेंस के ही आधार पर ये संस्थाएं काम कर रही थी। इसलिए भारत सरकार की यह जिम्मेदारी है कि अब वह बंद हो चुके इन चिटफंड कंपनियों में जमा धन हम जमा कर्ताओं को वापस दिलाएं। अब तक जमा धन वापस ना होने के कारण बहुत बड़ी संख्या में जमाकर्ता इधर-उधर भटक रहे हैं। बहुत ने इस आशा में धन जमा किया कि एक निश्चित अवधि के बाद प्राप्त धन से अपनी लड़की की शादी कर लेंगे आवास में एक दो कमरे बना लेंगे या बच्चों के भविष्य के लिए पैसा काम आएगा लेकिन यह सारी सोच सपना बनकर रह गया। आप नेता पशुपति नाथ गुप्त ने प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर कहा कि लाखों लोगों से जुड़ी इस गंभीर समस्याओं पर आप गंभीरता से ध्यान दें जिससे कि जमा कर्ताओं के धन वापस मिल सके। अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो दोबारा से हम जनपद मुख्यालय में भारी संख्या में धरना प्रदर्शन कर लखनऊ तक प्रदर्शन करने के बाध्य होंगे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-