केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने किया पनियरा में पशु अस्पताल का शिलान्यास-
1 min read रफ़्तार इण्डिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
12/09/23-Tue
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने किया पनियरा में पशु अस्पताल का शिलान्यास-
महाराजगंज के विकासखंड पनियरा में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने पशु अस्पताल का किया शिलान्यास किया। आपको बता दे भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी तथा पनियरा बिधायक ज्ञानेन्द्र सिंह एवं पनियरा ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला”मेरा माटी मेरा देश”कार्यक्रम के तहत विकासखंड पनियरा के विभिन्न जगहों पर जाकर घर-घर से मिट्टी इकठ्ठा किया ।
जिसके बाद पनियरा में जर्जर पड़े पशु चिकित्सालय का नए भवन का शिलान्यास किया। बताते चलें की G-20 समिति से आने के बाद महराजगंज के सांसद एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी जिले के विभिन्न जगहों पर मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर जनसंपर्क कर लोगों की समस्याओं को सुना एवं निवारण के लिए दिशा निर्देश दिया।
केंद्रीय वित्त मंत्री पंकज चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि
सरकार के फैसले को जनपद के विकास के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया.इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष के इंडिया गंठबंधन पर भी निशाना साधा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह बहुप्रतीक्षित मांग थी,जो 1999 से चली आ रही थी,उसे पूरा करने का काम किया गया है.यह रेलवे लाइन मील का पत्थर साबित होगी.उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मंत्री और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का धन्यवाद भी दिया.बता दें कि पिछले दिनों जनपद को रेलवे की तरफ से पूर्वोत्तर रेलवे के आनंदनगर से घुघली वाया महराजगंज 52.7 किलोमीटर लंबाई की इलेक्ट्रिकल नई रेल लाइन के लिए 958.27 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली थी,
जिसे जनपद के लिए एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है.
वहीं अपने सम्बोधन में पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में विकास की गंगा बहा रही है और हर प्रदेश के छोटे बड़े जिलों एवं विकासखंडों में सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओ हमलोगों द्वारा लगातार पहुँचाकर विकास खंडों का काया कल्प करने में लगे हुए हैं-
अपने सम्बोधन में पनियरा ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश सुक्ला ने कहा कि विकाश खंड का विकास हमारी पहली प्राथमिकता है इसके पहले कई पनियरा विकास खंड में ब्लॉक प्रमुख रहे लेकिन ब्लॉक की जर्जर पड़ी रिहायसी बिल्डिंग(मकानों)का चाहे वह कर्मचारियों के रहने की जगह रही हो या पाशुओ का दवाखाना,विकास की इस क्रम में हम लोग 1188स्कावयर फिट की एरिया में पशु स्पताल का भवन निर्माण कराने जा रहे हैं और ब्लॉक प्रांगण में वर्षों से खाली कड़े जमीन पर माननीय मंत्री जी व विधायक जी का आशीर्वाद रहा तो जल्द ही जिम व्यायाम शाला तक़रीबन तीन हजार फ़िट के एरिया में बनेगा और आप के हाथों शिलान्यास भी कराया जाएगा-
पनियरा विकास खंड का कोई ऐसा गांव बाकी नही रहेगा जिस गांव में पक्की नाली,इंटरलाकिंग,खरंजा आदि जनविकास के लिए करवाया जा रहा है-मंत्री जी व विधायक जी का आशीर्वाद रहा तो बहुत जल्द ब्लॉक पनियरा को हाईटेक बनाने में हमे सफ़लता प्राप्त होगा-
इस अवसर पर मंडल महामंत्री बबलू यादव भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह,विंनोद तिवारी,प्रधान रामनिवास,ब्रम्हांन्द धारिया,शिकुमार यादव,चेयरमैन उमेश जायसवाल,रुपेश शर्मा भाजपा नेता गुड्डू सिंह भाजपा नेता औसाफ़ खान,अरविंद पासवान,जनार्दन सिंह आदि तमाम कार्यकर्ता वी.सी.सखियों सहित अन्य लोग उपस्थित रहे
रफ़्तार इंडिया न्यूज-पनियरा,महराजगंज-