किसान नेता रामआशीष ने दिया पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन
1 min read
मुज़री में मृतक गुलशन साहनी के परिजनों और पुलिस से टकराव में निष्पक्ष जाँच की मांग
महराजगंज – पनियरा
पनियरा थाना क्षेत्र के बैदा निवासी मृतक गुलशन साहनी के परिजनों व पुलिस के बिच हुये तकराव में निष्पक्ष जांच कराने को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेता रामअशीष ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर जाँच कराने की मांग की है
आपको बता दे के की बीते 22 दिसम्बर को बैदा निवासी एक युवक की मौत के वाद मृतक के परिजनों ने हत्या होने की संभावना को लेकर मुजूरी में पुलिस से हुये टकराव व लाठी चार्ज में पुलिस ने कई लोगों पर कार्यवाही की थी और चार लोगों को गिरफ्तार भी किया था जिसमे किसान नेता रामशीष भी शामिल थे और उसी वात से नाराज़ होकर किसानो ने आज पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर जाँच कर निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की है
किसान नेता ने कहा की वह बेगुनाह है और उन्हें झूठ में फसाया जा रहा है उनसे इस घटना में कुछ भी लेना देना नहीं है घटना का वीडियो फुटेज के माध्यम से जाँच हो तो सब सामने आ जायेगा